सेवानिवृत्ति पर तीन पुलिस कर्मचारियों को दी भावभीनी विदायी

बांसडीह : बांसडीह कोतवाली परिसर में बने बैरक में तीन पुलिस कर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि दो पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह और दीपचंद थे.

समारोह में शैलेन्द्र सिंह, योगेंद्र राय और शिव कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनको फूल माला, अंगवस्त्रम, छड़ी और गीता की पुस्तकें भेंट की गई.

इस अवसर पर दोनों क्षेत्राधिकारियों ने कहा कि उन तीनों कर्मियों ने अपने कार्यकाल में सराहनीय काम किये. काम का रिकार्ड बेदाग रहा. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आप लोग स्वस्थ और खुशहाल रहें.

प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि नौकरी करने वालों को एक दिन सेवानिवृत्त होना है. आप लोगों का कार्यकाल अच्छा रहा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

समारोह में पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मुन्ना, राकेश तिवारी छोटे, अभिषेक मिश्र मिंटू, राकेश वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, अखिलेश सिंह, यशराम सिंह, अजय यादव, काली शंकर तिवारी, रविन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE