तीन गोवंशों को बुचड़खाने ले जा रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार

बैरिया : वाहन चेकिंग के दौरान बैरिया चौकी इंचार्ज ने पिकअप पर लदी तीन गायों को बरामद कर चालक सहित दो पशु तस्करों पर गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अदालत के सुपुर्द कर दिया गया.

तीनों गायों को अभिरक्षा में लेने के साथ ही पिकअप को जब्त कर लिया गया. चौकी इंचार्ज हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीन गायों को पिकअप पर लादकर बिहार के रास्ते बंगाल के बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था.

मुखबिर की सूचना पर उक्त वाहन को रुकवाकर तलाशी ली गयी तो तीन गाय एक ही पिकअप में ठूंसकर उन्हें रस्सी से जकड़कर बांधा गया था.

इस प्रकरण में चालक राजेश यादव निवासी पहियां, थाना बांसडीह के अलावा रंजन यादव बालापुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गायें सूरज यादव ग्राम पटपर थाना खेजुरी जनपद बलिया की है.

सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार राजेश यादव और रंजन यादव को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’