हाईटेंशन तार के चपेट में आने से तीन नीलगाय की मौत

दुबहर, बलिया. दुबहर क्षेत्र के दादा के छपरा, बैजनाथ छपरा के बीच खेत में जमीन के नजदीक लटके 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली के तार से सटकर शुक्रवार की सुबह तीन नीलगाय झुलस कर मर गई. जबकि बिजली के 11 हजार तार के इतना नजदीक होने के चलते लोगों में हमेशा भय बना रह रहा है.

तार वाले खेत मे किसान जाने से कतरा रहे हैं. क्षेत्र के बैजनाथ छपरा और दादा के छपरा के अनेक लोगों ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों को दूरभाष से सूचित कर इसकी सूचना कई बार दी, लेकिन आज तक इस तार को दुरुस्त नहीं किया गया. क्षेत्रीय लोगों ने भविष्य की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है और तार को खिंचवाने की मांग की है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’