बलिया। जिले में रविवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 36 हो चली है. जाहिर है जनपद में जितनी तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उसी अनुपात में कोरोना संक्रमण के शिकार लोग ठीक भी हो रहे हैं. बसंतपुर एल-वन अस्पताल से अब तक तीन चरणों में कुल 36 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस तरह अब जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 21 एक्टिव केस हैं.
जिले में लेटेस्ट अपडेट
कुल लिए गए सैम्पल – 2406
कुल पुष्टि – 57
कुल एक्टिव केस – 21
कुल डिस्चार्ज मरीज – 36
कुल निगेटिव सैम्पल – 1960
प्रक्रियागत सैम्पल – 389
इनमें से चार मरीजों को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है तो शेष को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में. यह जानकारी जिला कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने दी. रविवार को कोरोना पॉजिटिव केस मुरली छपरा ब्लॉक के दलन छपरा में एक, शहर से सटे ओझा छपरा गाँव (तीखमपुर) में दूसरा और काजीपुरा से सटे रहमत नगर (ग्राम सभा अमृत पाली) में तीसरा केस मिला है. यह सभी लोग अन्य प्रदेशों से लौटे हैं. रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने तीन हॉटस्पाट घोषित कर दिया है. कुल 42 गांवों को अब तक हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है.
हॉटस्पाट थाना ब्लाक
अमृतपाली कोतवाली दुबहड़
तीखमपुर कोतवाली हनुमानगंज
दलनछपरा दोकटी मुरलीछपरा