बलिया. बलिया जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 190 हो गई है. शनिवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही बसंतपुर में बने कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या 39 तथा फेफना अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 16 हो गई है. सब मिला कर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 3076 हो गई है.
इनमें से होम आइसोलेशन में 2,481 मरीज हैं. कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सख्ती नहीं होने से ज्यादातर लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग बिना मास्क लगाए और बिना दूरी बनाए चल रहे हैं.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)