रेवती(बलिया)। थाना अन्तर्गत रेवती-सहतवार मार्ग पर शनिवार को गायघाट ग्रामीण बैंक के सामने असंतुलित बाइक सवार असंतुलित होकर रास्ते से जा रहे लोगों से टकरा गया. बाइक चालक सहतवार थानाक्षेत्र के नई बस्ती चांदपुर निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मण गोंड की बाइक से सड़क पर पैदल जा रहे पति पत्नी 25 वर्षीय सुनीता व 28 वर्षीय धनजी टकरा कर घायल हो गए. उधर बाइक सवार भी बाइक सहित किनारे गिर कर घायल हो गया.
आस-पास के लोगों ने तीनों को सीएचसी रेवती पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उपचार कर तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.