बलिया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर बृस्पतिवार को देर शाम शहर में स्थित बियर और देशी शराब की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर शराब पी रहे लगभग तीन दर्जन युवक पकड़े गए. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – चितबड़ागांव में लाखों की शराब के साथ दो गिरफ्तार
सतनी सराय पुलिस चौकी तथा कोतवाली ने संयुक्त रूप से नगर में स्थित कदम चौराहा बियर की दुकान तथा संत गणिनाथ विद्यालय के बगल में स्थित देसी शराब की दुकान पर छापा मारा. देशी शराब की दुकान से शराब पी रहे 21 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. संत गणिनाथ मंदिर के सामने से बियर की दुकान में शराब पी रहे नौ युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को चालान कर जेल भेज दिया गया है. ऐसे मनचले युवकों की गिरफ्तारी पर स्थानीय दुकानदारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उनका कहना है कि आए दिन शराब के नशे में ये युवक लोगों आमलोगों व दुकानदारों के साथ बदसलूकी करते हैं.
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट-एसपी