प्रश्न पत्र की हल कापी व्हाट्सएप पर आदान प्रदान करने के मामले में तीन गिरफ्तार

मनियर, बलिया. व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र की हल कापी के आदान-प्रदान में के मामले में मनियर पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस मनियर थाना क्षेत्र के चंदायर मठिया गांव में सोमवार को परीक्षा पीरियड में पहुंची. जहां 5 लोग बैठकर प्रश्न पत्र की कॉपी हल कर रहे थे तथा मोबाइल से हल कापी का भी आदान प्रदान की जा रही थी. मौके से मनियर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 2 लोग पुलिस देखकर भागने में सफल रहे. मनियर थाने के उपनिरीक्षक राजीव कुमार पांडेय की तहरीर पर मनियर पुलिस ने गिरफ्तार सुनील कुमार पुत्र गंगासागर, अनीश कुमार पुत्र मुन्ना राम, रवि कांत पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद तथा फरार अभियुक्त गण अजीत कुमार यादव पुत्र दहारी यादव व अनिल यादव पुत्र कृपाल यादव निवासी गण चंदायर मठिया के विरुद्ध मनियर थाने में धारा 4/5/10 परीक्षा अधिनियम व 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय मंगलवार के दिन चालान कर दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गुरु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राजीव पांडेय, कांस्टेबल अभिनंदन मौजूद रहे.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’