लूट मामले के तीन अभियुक्त रामपुर कोडरहा ढाला से गिरफ्तार

दोकटी : थाना क्षेत्र के रामपुर कोड़रहा ढाला से मंगलवार की रात क्षेत्राधिकारी बैरिया की अगुवाई में पुलिस ने में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में दोकटी थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 27/28दिसम्बर की रात में हुई लूट में शामिल चार बदमाश आज भी लूट के लिए दो बाइकों पर दोकटी की तरफ आ रहे है.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोकटी कोड़रहा ढाला पर टीम के साथ घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार चार अभियुक्तों भीमशंकर यादव निवासी जानकी बाजार, अरुण कुमार यादव निवासी भगवान का डेरा, थाना कृष्णा गढ़ जिला भोजपुर आरा, बिहार, मुकेश कुमार यादव निवासी सुरेमनपुर, थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा, बिहार को 27/28दिसम्बर को लूटे गये 6010 रुपये, एक पासबुक,एक आधार कार्ड, दो कट्टों, दो जिन्दा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि एक अभियुक्त नागेन्द्र यादव अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया. उपर्युक्त अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अखिलेश मौर्य, राजकुमार सिंह,चन्द्रद्रशेखर सिंह,संजय सरोज,श्यामसुंदर,अनुप सिंह,अतुल सिंह,अनिल पटेल,जसबीर सिंह,विजय राय,वेद प्रकाश दुबे ,राजेन्द्र सोनकर और अंकित यादव शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE