विषाक्त पदार्थ खिलाने के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

भरौली (बलिया)। नरहीं थाना पुलिस ने मेंडौराकलां गांव में विषाक्त खाने से युवक नीरज पांडेय की हुई मौत के मामले में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वाराणसी में इलाज के दौरान युवक ने पुलिस को इन सभी का नाम बताया था. इस संबंध में मृतक युवक के चाचा वीरेंद्र पांडेय ने तहरीर देकर मुकदमा कायम कराया था.

बताया जाता है कि लगभग तीन हफ्ते पहले नीरज पांडेय (12) पुत्र तेज बहादुर पाण्डेय घर से शाम को लापता हो गया था. युवक को 19 अप्रैल को कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया. वह गांव के बाहर सूर्यमुखी के खेत में अचेत अवस्था मिला था. इलाज के लिए परिवार वाले उसे तत्काल बक्सर के निजी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों वाराणसी रेफर कर दिया था. वहां पर उसका इलाज चल रहा था. इसी बीच 10 मई को उसकी मौत हो गई. उसका पोस्टमार्टम वाराणसी में ही हो गया था. पुलिस ने उसके चाचा की तहरीर पर गांव के ही भरत, लक्ष्मण, सोनू व सरोज पर मारपीट कर विषाक्त पदार्थ खिलाने का मुकदमा कायम कर लिया. साथ ही कोतवाल केके तिवारी ने आरोपियों में से भरत व लक्ष्मण पुत्रगण शिवलाल और सरोज पुत्र भरत को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE