एक ही रात एक ही गांव के तीन घरों से हजारों की चोरी

बांसडीह(बलिया)। एक ही रात एक ही गांव के तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. भोर में जब घरवालों की नींद खुली तो दरवाजा खुला व समान तीतर बितर देखकर उनका होश उड़ गया. पीलूई निवासी गनेश सिंह ने बताया कि मैं बाहर कोठरी में सोया था. भोर में जब नींद टूटी तो दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खुला तो छत पर सोई औरतों को फोनकर जगाया. औरतें नीचे उतरी और मेरी कुंडी खोली. जब वह अपने रूम में गई तो उनका दरवाजा खुला था और सामान तितर-बितर फैला हुआ था. गनेश सिंह के घर से चोरों ने दो जोड़ी सोने का कनफूल, चार जोड़ी चांदी का पायल , चार पीस बिछिया,व चार हजार रुपए नगद, वहीं नंदजी सिंह के घर से चोरों ने सोने का हार, सोने का एक जोड़ी कानबाली, सोने की नाक की नथिया, मांग टीका, व चांदी का एक जोड़ी पायल 6000 रुपए नगद चुरा लिया. चोरों ने अकबर के घर से सोने का चार थान व चांदी के 13 थान गहने वह साठ हजार रुपए नगद चुरा लिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’