रेवती (बलिया)। नगर के सुपर मार्केट स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से बीती रात चोरों ने इनवर्टर, इनवर्टर की दो बैटरी, सीपीयू, लैपटॉप सहित करीब 70 हजार का माल पार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रेवती वार्ड नंबर 6 निवासी कौशल राम रविवार के दिन करीब 6 बजे इंस्टिट्यूट को बंद कर वापस घर चले गए. सोमवार के दिन करीब 10 बजे उन्होंने जब अपना इंस्टिट्यूट का दरवाजा खोला तो अंदर का हाल देख चकरा गया. पिछले दरवाजे की तरफ गया तो पाया कि बाहर से जो ताला बंद किया था, वह गायब है. उस ताले की जगह दूसरा ताला लगा दिया गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रभात कुमार सिंह द्वारा जरूरी जानकारी ली गई.