बहादुरपुर नई बस्ती जवहीं में नकदी सहित हजारों का आभूषण चोरी

हल्दी(बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बहादुरपुर नई बस्ती जवहीँ में मंगलवार की रात चोरों ने घर में घुस कर नगदी समेत लाखों रूपए मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया. घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार की सुबह हुई. जिसकी तहरीर हल्दी थाने में दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया गया कि हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर नई बस्ती जवहीं निवासी विशम्भर चौबे के घर मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य प्रतिदिन की भांति खाना खाकर छत पर सोने चले गए. इसी बीच किसी समय चोर घर की दीवार फांद कर आंगन में उतर गए, और बड़े आराम से कमरे का दरवाजा खोल कर उसमें रखी आलमारी का ताला तोड़ कर 11हजार नगद तथा दो बक्सा व चार अटैची घर से 500 मीटर दूर बगीचे में ले जाकर ताला तोड़ कर सारे गहनों पर हाथ साफ कर दिया, और बक्से, अटैची तथा कपड़ो को वही छोड़ दिए. बुधवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा खुला व बिखरा समान देख अवाक रह गए. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 100 डायल पुलिस को दी. तब तक आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. विशम्भर चौबे ने अपने तहरीर में बताया है कि चोरी में हार दो, कंगन दो जोड़ा, मंगलसूत्र दो, चूड़ी आठ, नथिया दो, झुमका दो जोड़ा, कान का टप्स दो जोड़ा, व्रज बाली एक जोड़ा, जे टप्स एक जोड़ा, अंगूठी छः, चेन दो, लॉकेट छः, चांदी की करधनी दो, पायल दो जोड़ा आदि चुरा ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE