दुबहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसरिकापुर चट्टी पर स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में हजारों का नुकसान हुआ है. बसारिकापुर चट्टी पर सतेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. गुरुवार दीपावली की देर रात लगभग साढ़े आठ बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दीपावली का पूजन करने के बाद लगभग 6 बजे सत्येंद्र सिंह दुकान बंद कर घर चले गए. उनको टेलीफोन द्वारा पड़ोसी दुकानदारों व कटरा मालिक कन्हैया तिवारी ने सूचना दिया कि दुकान में आग लगी है.
सूचना पाकर दुकानदार सत्येंद्र सिंह तत्काल दुकान पर पहुंचे. दुकानदारों व पड़ोसियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. वहीं फायर ब्रिगेड को बार-बार सूचना के बाद गाड़ी दुर्घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई.
ज्ञात हो कि लगभग 2 महीना पहले भी 20 सितंबर को सत्येंद्र सिंह की इलेक्ट्रिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. उस समय भी पड़ोसी दुकानदारों के सहयोग सेआग पर काबू पाया जा सका था. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी. दुकानदार सतेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 3 लाख का नुकसान हुआ है. मौके पर रात में ही 112 नंबर पहुंच कर मौका मुआयना किया.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)