बैंक से 50,000 रुपये निकाल कर बाहर निकले बुजुर्ग के झोले से पैसे नदारद

सिकन्दरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा

सिकंदरपुर नगर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसा निकालकर बाहर आ रहे, एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का पैसा उच्चकों ने उड़ा दिया. तहरीर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

थाना क्षेत्र के जिंदापुर गांव निवासी मकबूल खान ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार की दोपहर वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये निकाल कर झोले में रखकर बैंक से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान उच्चकों ने किसी समय उनके झोले को ब्लेड से काट कर पैसा निकाल लिया. बैंक से नीचे उतरा व अपने झोले को चेक किया तो वह अवाक रह गया. उसके झोले से रुपये गायब थे. पीड़ित बदहवास होकर रोने चिल्लाने लगा तथा पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बारें में स्थानीय लोगों का कहना हैं कि आए दिन बैंकों में उच्चकों का आना जाना लगा रहता है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE