चोरों ने बोलेरो से सिपाही को कुचला, मौत
बलिया. यूपी के कौशाम्बी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सरायअकिल के पटेल चौराहा पर सोमवार भोर बोलेरो से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को कुचल दिया. हादसे में सिपाही की मौत हो गई. सिपाही की मौत की सूचना उसके परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिपाही की पहचान बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी अवनीश कुमार दुबे (26) के रूप में हुई है. 2018 बैच के सिपाही अवनीश कुमार दुबे की तैनाती सरायअकिल के तिल्हापुर चौकी में थी.
निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के बीच पुरखास गांव के मजरा बजहा के धीरेंद्र सिंह के घर से तीन बकरा चोरी हो गए थे. चोर बोलेरो से बकरा चोरी करने आये थे. चोरी की जानकारी होने पर धीरेंद्र ने डायल 112 पर मामले की जानकारी दी. 112 के सिपाहियों ने मामले से तिल्हापुर चौकी को अवगत कराया. सिपाही अवनीश कुमार दुबे और अभिषेक गुप्ता पुरखास चौराहे पर गश्त पर थे.
सूचना मिलने के बाद दोनों सिपाहियों ने बोलेरो में बकरा लेकर भाग रहे बदमाशों का बाइक से पीछा किया. सरायअकिल पहुंचने पर बदमाश बोलेरो को करन चौराहे की ओर लेकर भागे, लेकिन करन चौराहे पर पुलिस की बैरिकेडिंग देखकर बदमाश अपना वाहन मोड़कर दोबारा बेनीराम कटरा की ओर भागने लगे. तब तक पीछा कर रहे सिपाही अवनीश और अभिषेक पटेल चौराहे पर पहुंच कर चौराहे पर रखी बैरीकेड को सड़क पर लगाने लगे.
इसी बीच बदमाशों ने बीच सड़क पर सिपाही अवनीश को कुचलते हुए बोलेरो को लेकर भाग निकले. साथ में मौजूद सिपाही अभिषेक ने घटना की सूचना थाने पर दी. मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने गंभीर रूप से घायल अवनीश को संजीवनी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाने की सलाह दी. एआरएन पहुंचने पर डॉक्टरों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/