बैरिया (बलिया)। बैरिया क्षेत्र के 132/33 केवीए विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र बैरिया, जयप्रकाशनगर व लोकधाम ठेकहां के जर्जर तारों को दिन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत बदलने का कार्य 22 नवम्बर तक होगा. इसके कारण इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी. यह कार्य 10 नवम्बर से ही शुरू है.