बलिया जिले में नहीं होगी खाद की किल्लत, खोल दिए गए रेगुलेटर के सभी फाटक ताकि निकल सके पानी

news update ballia live headlines

बलिया. जनपद बलिया में सहकारी समितियों के माध्यम से रवि सीजन 2021-22 में किसानों को उर्वरक वितरण करने हेतु शासन द्वारा 16069 मेट्रिक टन यूरिया व 8907 मेट्रिक टन फास्फेट उर्वरक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जो 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक वितरित किया जाना है. जिसके सापेक्ष अब तक सहकारिता विभाग में जनपद को कूल 2806.00 मेट्रिक टन यूरिया तथा 3827.00 मेट्रिक टन डीएपी फास्फेटिक उर्वरकों पीसीएस के बफर एवं समितियों पर प्राप्त उपलब्ध रहा. जिसके सापेक्ष जनपद में सहकारिता विभाग के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर अब तक 2163.000 मेट्रिक टन यूरिया तथा 1807.00 मेट्रिक टन फास्फेट उर्वरक उपलब्ध रहा. जिसमें से 175 सहकारी समितियों/ उर्वरक बिक्री केंद्रों के माध्यम से कृषकों में 440.00 मैट्रिक टन यूरिया एवं 1600.00 मेट्रिक टन फास्फेट उर्वरक वितरित कराया जा चुका है. पीसीएफ द्वारा आज दिनांक 12 नवंबर 2021 को 300.00 मेट्रिक टन डीएपी सहकारी समितियों /सहकारी उर्वरक बिक्री केंद्रों को प्रेषित किया गया. शेष समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है. किसानों की उर्वरक की मांग को देखते हुए जनपद बलिया में सहकारिता क्षेत्र हेतु दो फूल रैंक इफको यूरिया तथा दो फुल रैंक इफ़को डीएपी की मांग शासन स्तर से की गई है. जनपद में उर्वरक की किल्लत नहीं होगी.

खोल दिए गए रेगुलेटर के सभी फाटक ताकि निकल सके पानी

बलिया. चंद्र बहादुर पटेल अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम बलिया ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सिंचाई खंड प्रथम बलिया के नियंत्रणअधीन रामपुर महावल में कटहल नाला के 0.800 पर स्थिति पर विजयपुर रेगुलेटर के सभी फाटक खुले हुए हैं. साथ ही यह भी अवगत कराया है कि बाढ़ खंड बलिया के नियंत्रण अधीन सिताब दियारा रेगुलेटर, जयप्रकाश नगर रेगुलेटर, देवपुर मठिया रेगुलेटर, चांदपुर रेगुलेटर एवं तुर्तीपार रेगुलेटर के सभी फाटक खुले हुए हैं जिससे सुगमता से पानी निकल रहा है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’