आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान तमाम विधिक सेवा कार्यक्रम होंगे

बलिया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक विभिन्न प्रकार के विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसके लिये जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर एक बैठक एडीआर भवन दीवानी न्यायालय में संपन्न हुई.

इसकी अध्यक्षता सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की. बैठक में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में डा. एस के तिवारी एसीएमओ, लाल रत्नाकर सिंह अधीक्षक जिला कारागार, डॉ. बृजेश मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, के.एस. पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया, शिव नारायण सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, धर्मेन्द्र कुमार बीएफओ, मो. मुमताज जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया,  गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी, अभय कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय, एवं प्रज्ञा पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE