उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह चौधरी , समर्थकों में खुशी की लहर

बलिया. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया गया है. इससे कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. जगह-जगह एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिये जानेे लगे.

 

जिराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर भी जिला पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया. साथ ही शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

 

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि श्री चौधरी के नेतृत्व में 2024 में पुनः भाजपा की जीत होगी.

 

इस मौके पर प्रदीप सिंह ,आलोक शुक्ला,अमीत दूवे,अशोक यादव,राजीव मोहन चौधरी,अंजनी रायपंकज सिंह, सत्येन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह,शितांसू गुप्ता,प्रतुल ओझा,भरत राय,अजय सिंह आदि लोग रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बांटी मिठाईयां

बांसडीह, बलिया. भाजपा के नवनयुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा होते ही भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.

 

भाजपा बांसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि श्री भूपेंद्र चौधरी के नये प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा और मजबूती के साथ उभरकर आयेगी और सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के नारे को जमीन स्तर पर पूरी तरह से फलीभूत करेगी.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरे माहौल को भाजपामय बना दिया.

 

इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष मूनजी गोंड, तेजबहादुर रावत,अखिलेश तिवारी,सुंदर गुप्ता,संजय पटेल,सत्यम गुप्ता, मुन्ना गोंड, अमित यादव,अनिल गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

 

 

 

सिकंदरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन

सिकंदरपुर, बलिया. शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को बनाए जाने के पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

 

स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सिकंदरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना व बधाई दिया.

 

वहीं मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में और निरंतर मजबूती प्राप्त करेगी तथा नगर निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप करेगी.

 

इस दौरान प्रमुख रुप से लाल बचन शर्मा, दुर्गादास, बृजेश सोनी, डब्ल्यू सोनी, मनोज सोनी, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, नीरज राय, बबलू सिंह बहार, अवधेश सोनी, विशाल सोनी आदि लोग मौजूद रहे.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’