बिल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह चकिया ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों के ने शव की पहचान तिरनई खुर्द निवासी राजा राजभर के रूप में बताई जा रही है.
युवक का शव मिलते ही पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया. सूचना पाकर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द निवासी राजा राजभर 24 वर्ष पुत्र प्रमोद राजभर रविवार की शाम अपने घर पर था. किसी का फोन आने पर वह बात करते हुए घर से बाहर निकला. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हुए. आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
बहुत ही खोजबीन के बाद थक-हार कर परिजन घर वापस लौटे और युवक का इंतजार करने लगे. सुबह को प्राथमिक विद्यालय चकिया में युवक का शव मिला. पूरे इलाके में हडकंप मच गया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आरोप लगाया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(बिल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)