चुनाव में हार- जीत लगी रहती है, मैं क्षेत्र की जनता का हर समय सहयोग करूंगा- छट्ठू राम

बेल्थरारोड, बलिया. भाजपा नेता व 357 विधानसभा से प्रत्याशी रहे छट्ठू राम के उभांव मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. छट्ठु राम ने समारोह पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अबीर लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर छट्ठू राम ने कहा कि आप लोगों ने चुनाव में हमारा बहुत सहयोग किया और भारी संख्या में क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद स्वरूप मत दिया. चुनाव में हार- जीत तो लगी रहती है. चुनाव हारने के बाद भी मैं क्षेत्र की जनता का हर समय सहयोग करूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलूंगा. किसी के मान- सम्मान को आंच आने नही दूंगा. आज प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है और योगी जी मुख्यमंत्री मंत्री बन रहे है. देश और प्रदेश मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. छट्ठू राम ने होली मिलन समारोह में आये पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर लोगो ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मुख्य रूप से उपस्थित रहे चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता राम मनोहर गांधी अरविंद गौतम राम शिरोमणि तिवारी मोहन प्रधान अंबिका प्रधान पंकज मिश्रा सतीश गुप्ता शशि चौरसिया रणजीत कुशवाहा सागर पटेल राम कैलाश चौहान कैप्टन गुलाबचंद मौर्य वशिष्ठ नारायण बृजेश गौड़ गिरीश गौड़ डॉक्टर शिव शंकर पटेल जन रंजन कवि सखीचंद राजभर बृजेश पांडे दुर्गेश कुमार सनोज कुमार राहुल मौर्या संतोष राजभर राहुल पासवान सुनील भारती रामभरोसा भारती संजय गुप्ता पूर्व प्रधान डॉक्टर शंभू सत्येंद्र कुमार भारती अजीत राव आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE