नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सुभाष यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने बुना ताना-बाना
बैरिया(बलिया)। लोकतंत्र रक्षक सैनानियों के सम्मान व देश तथा प्रदेश में बिगड़े हालात के सुधार के लिए जनजागरण के उद्देश्य से 26 जुलाई को लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्मभूमि से निकलने वाली “लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा” की तैयारी बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय बैरिया में रविवार को हुई. साइकिल यात्रा 26 जुलाई को 10 बजे दिन में जयप्रकाशनगर से निकलकर पांच अगस्त छोटे लोहिया स्व जनेश्वर मिश्र के 86वीं जयन्ती के अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ पहुंचेगी. इस साइकिल यात्रा का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे. तैयारी बैठक के मुख्य अतिथि प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा देश में अघोषित आपातकाल की सी स्थिति बन गई है. जनता त्राहि त्राहि कर रही है, और केन्द्र तथा प्रदेश के मुखिया झूठ के भ्रमजाल में जनता को उलझाते जा रहे हैं. दावा किया कि इन्होने न तो अपना वादा पूरा किया और न ही देश का भला किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के पांच किनारों से सायकिल यात्रा जनजागरण करते हुए लखनऊ पहुंचेगी. जब सभी सायकिल यात्रा पूरी हो जाएगी, तब देशव्यापी आन्दोलन छेड़ा जाएगा.
http://https://youtu.be/3300z6JGayA
बताए अपने यहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पवित्र जन्मभूमि से यह यात्रा निकलेगी. जिसमें हर गांव हर बूथ की सहभागिता जरूरी है. यहां से सपा युवजन सभा प्रदेश महासचिव अरविन्द गिरि के नेतृत्व मे सायकिल यात्रा प्रस्थान करेगी. नेता प्रतिपक्ष ने अपने सम्पूर्ण क्रांति के अनुभवों को साझा करते हुए सपा के युवाओ में जोश भरा. वही पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने बागी बलिया के शान्ति, क्रांति व आध्यात्मिक धरती द्वाबा(जयप्रकाश नगर) से निकलने वाली इस यात्रा को प्रदेश व देश की राजनीति के लिए विशेष महत्वपूर्ण बताते हुए युवाओं का सहभागिता के लिए आह्वाहन किया. पूर्व विधायक सुभाष यादव तथा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित ताड़केश्वर मिश्र, जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने जयप्रकाश नगर से निकलने वाली सायकिल यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वाहन किया. सभी आगन्तुकों का स्वागत बैरिया विधानसभा अध्यक्ष जयप्रकाश मुन्ना यादव ने स्वागत किया. बैठक को निर्भय सिंह गहलौत, दीवान सिंह, निर्भयनरायन सिंह, लालू यादव, श्यामू ठाकुर, शैलेष सिंह, अजय सिंह, सुशील पाण्डेय कान्हजी, धनंजय सिंह, दशरथ यादव, कृष्ण कुमार यादव, अमरदेव यादव, रामेश्वर पासवान, अशोक यादव आदि ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता बैरिया विधान सभा अध्यक्ष जयप्रकाश मुन्ना यादव व संचालन अरविन्द सिंह सेंगर ने किया.