


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। बालूपुर रोड स्थित एक नव निर्मित मकान की छत के सहारे घर में घुस सोमवार को देर रात चोरों ने कई हजार का माल पार कर दिया. बताया जाता है कि कस्बे से सटे बालूपुर रोड पर संतोष गुप्ता का नवनिर्मित मकान है. सोमवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए.
वारदात को अंजाम देने के बाद पीछे के दरवाजे से निकल लिए
इसके बाद छत के सहारे ही सीढ़ी के जरिए घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला काटकर अलमारी से तीस हजार रुपये नगद तथा दो मोबाइल एवं पांच थान सोने के गहने चुरा लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पीछे का दरवाजा खोल कर भाग गए. सुबह जगने पर जब संतोष गुप्ता का परिवार सामानों को बिखरा देखा तो वे चकित रह गए.

हफ्ते भर पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्र को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस तरह की घटनाएं अब क्षेत्र में आम हो गई हैं. कुछ दिन पहले ही यहां से महज चार किलोमीटर दूर छत के सहारे घर में उतर कर चोरों ने कई हजार का माल पार कर दिया था. अभी पुलिस द्वारा उस का पर्दाफाश भी नहीं किया गया, तब तक की एक हफ्ते के अंदर ही यह दूसरी घटना हो गई. इस वजह से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है.