छत से घर में घुसे चोर खंगाल ले गए हजारों के सामान

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। बालूपुर रोड स्थित एक नव निर्मित मकान की छत के सहारे घर में घुस सोमवार को देर रात चोरों ने कई हजार का माल पार कर दिया. बताया जाता है कि कस्बे से सटे बालूपुर रोड पर संतोष गुप्ता का नवनिर्मित मकान है. सोमवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए.

CHORI SIKANDARPUR

वारदात को अंजाम देने के बाद पीछे के दरवाजे से निकल लिए

इसके बाद छत के सहारे ही सीढ़ी के जरिए घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला काटकर अलमारी से तीस हजार रुपये नगद तथा दो मोबाइल एवं पांच थान सोने के गहने चुरा लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर पीछे का दरवाजा खोल कर भाग गए. सुबह जगने पर जब संतोष गुप्ता का परिवार सामानों को बिखरा देखा तो वे चकित रह गए.

CHORI SIKANDARPUR

हफ्ते भर पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्र को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस तरह की घटनाएं अब क्षेत्र में आम हो गई हैं. कुछ दिन पहले ही यहां से महज चार किलोमीटर दूर छत के सहारे घर में उतर कर चोरों ने कई हजार का माल पार कर दिया था. अभी पुलिस द्वारा उस का पर्दाफाश भी नहीं किया गया, तब तक की एक हफ्ते के अंदर ही यह दूसरी घटना हो गई. इस वजह से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’