बलिहार में लाखों की चोरी

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में सोमवार की देर रात चोर खिड़की का ग्रील निकालकर घर के अंदर घुस गए. इसके बाद तिजोरी एवं तीन कमरे का ताला तोड़कर लगभग 24 लाख रुपये के आभूषण एवं 15 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया. छत पर सो रहे पति-पत्नी भोर में नीचे उतरकर हालात देखे तो दंग रह गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थलीय निरीक्षण के बाद मामले की छानबीन में जुट गई.

छत पर सोने गए तो घर में चोर घुस गए
बलिहार गांव निवासी शशिप्रकाश मिश्र की पत्नी उषा देवी की सोमवार को तबीयत खराब हो गई. स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराने के बाद सोमवार की रात एक बजे तक वे जगे रहे, लेकिन जैसे ही छत पर सोने गए तो इसी बीच चोर खिड़की का ग्रील निकालकर अंदर घुस गए. शशिप्रकाश की माने तो बहनों नीतू, रीना, लक्ष्मी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का गहना तिजोरी में रखा था. इस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. साथ ही 15 हजार नगदी भी उठा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एसआई प्रताप नारायण ने मौके पर छानबीन किया. सीओ त्रयंकब नाथ दूबे ने बताया कि शशिप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं जिला मुख्यालय से फोरेंसिक और डाग स्क्वायड टीम भी तफ्तीश के मकसद से मौके पर पहुंच गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE