युवाओं ने विभाग से प्रयास कर किसानों में बंटवाया मृदा स्वास्थ कार्ड

हल्दी(बलिया)। विकास खण्ड बेलहरी के पंडितपुरा गांव में हनुमान मंदिर पर कृषि विभाग बेलहरी एवं बलिया के विभागीय कर्मचारियो के सहयोग से 71 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया.
कृषि विशेषज्ञ हरीश पाण्डेय ने उस क्षेत्र के मिट्टी में कमियो के बारे मे बताया तथा विस्तार से समस्या का समाधान बताया. कहा कि हम इसी क्षेत्र के निवासी है. यहां के खुशहाल जीवन की जिम्मेदारी हमारी भी है. समाजसेवी अनूप दुबे ने किसान सम्मान निधि योजना में आने वाली दिक्कतों के समाधान के बारे में विस्तार से बताया. युवा समाजसेवी सुशांत ने बताया कि बसुधरपाह में कृषि अधिकारियों की बैठक में यह समस्या सामने आई की खेती की भूमि बीमार हो गई है. मृदा परीक्षण के बाद ही मिट्टी की कमियां सामने आयेगी. इस अवसर पर निशान्त पाण्डेय, आशीष, सोनु, पूर्व प्रधान सुधाकर पाण्डेय, किसान अमरनाथ पाण्डेय, अजय, रविशंकर, सुजीत, प्रिन्स आदि किसान मौजुद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’