ससुराल आया युवक की इलाज के दौरान मौत
बलिया. दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बयासी गांव अपने ससुराल गये नगर पंचायत रेवती निवासी युवक की मौत जलने की वजह से हो गयी. युवक का शव रेवती पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक रेवती नगर के वार्ड नं 5 निवासी कृष्णा साहनी (40) 11 दिसम्बर को अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने ससुराल दुबहड़ थाना क्षेत्र के बयासी गांव गया था. ससुराल में कृष्णा गंभीर रुप से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में उपचार हेतु बलिया ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
पैसे वगैरह की व्यवस्था के लिए कृष्णा की पत्नी तथा साथ के लोग कृष्णा को रेवती लाए. जहां दूसरे दिन मंगलवार की भोर के समय कृष्णा की मौत हो गई. मृतक मजदूरी किया करता था.
उसके तीन पुत्र अजीत, सुजीत और सूरज तथा एक पुत्री प्रीति हैं. पत्नी पुष्पा देवी पिता राम इकबाल साहनी तथा माता तेतरी देवी सहित पूरे परिवार का रोते रोते बुरा हाल है. सूचना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
ससुराल आया युवक आग में झुलसा गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर
दुबहर, (बलिया) . स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी ग्राम में ससुराल आए युवक की अज्ञात कारणों से लगी आग से जलने के कारण गंभीर अवस्था में पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा साहनी , पुत्र रामकुमार साहनी उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी रेवती अपने ससुराल शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी राजेन्द्र साहनी के यहां सोमवार को अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आया था. ससुराल के लोग अपने खेतों में काम करने चले गए. उस समय घर में कृष्णा साहनी अकेले था.
अज्ञात कारणों से उसके चिलाने पर आस पास के लोगो ने लगी आग पर काबू पाया तथा किसी ने पुलिस को सूचना देने के साथ घर वालो को सूचित किया. सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे.
स्थानीय पुलिस पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/