बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अवाये गांव के समीप पोल पर चढ़कर हाईटेंशन तार जोड़ने के दौरान एक युवक करेंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में लोगों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
अवाये गांव निवासी श्रवण (30) पुत्र पन्नालाल मंगलवार को पोल पर चढ़कर हाईटेंशन तार जोड़ रहा था. इसी बीच बिजली आ जाने से वह करेंट की चपेट में आ गया. इस हादसे में वह पोल से सीधे नीचे गिर गया. वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया.