नरही में शराब के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

भरौली (बलिया)। रविवार दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे दो पेटी देशी शराब के साथ बिहार निवासी अजय सिंह को 100 नम्बर पर तैनात एएसआई फौजदार यादव व कांस्टेबल दिनेश मौर्य ने पकड़ कर नरही पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि भरौली बॉर्डर के कुछ दूरी पर एक बैग लिए युवक टेम्पो से बिहार जा रहा था. इसी दौरान एक पिकअप का पीछा कर रही पुलिस की निगाह उक्त युवक पर पड़ी. पुलिस को देख कर वह युवक भागने लगा. इसके चलते पुलिस का शक हुआ. उसकी तलाशी लेने पर दो पेटी देशी दारू बरामद की गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’