लेखपाल संघ ने की आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग 

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील इकाई लेखपाल संघ की बैठक गुरुवार की शाम तहसील प्रांगण में हुई. जिसमें विगत दिनों तहसील प्रांगण में करर्मोता ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल अरुण सिंह के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. संघ के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय ने कहा कि उक्त आरोपी ग्राम प्रधान द्वारा लेखपाल अरुण सिंह के विरुद्ध फर्जी तरीके से आईजीआरएस देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, और आए दिन धमकी दी जा रही है. बावजूद पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इस दौरान लेखपाल संघ के अध्यक्ष विजेंद्र राय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव को लिखित ज्ञापन देकर तत्काल गिरफ्तारी कराने की मांग किया. वहीं चेताया कि 15 दिन के अंदर आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं की गई तो तहसील इकाई लेखपाल संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इस दौरान चंद्रमा यादव, जनार्दन वर्मा. कमलेश कुमार वर्मा, विनय प्रकाश यादव, पतरु राम आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’