विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा

सायकिल फॉर हेल्थ के तहत निकाली जागरु‌कता रैली
बलिया. विश्व महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में श्री मुरली मनोहर टी. डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सायकिल रैली निकाली गयी.
ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार ने इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम ‘स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” रखा है जो महिला सशक्तीकरण का घोतक हैं.

रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयन्त कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया जिसका समापन कालेज के मैदान में हुआ. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सायकिल रैली या सायकिल फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इससे जनमानस में सायकिल चलाने की उपयोगिता का सन्देश जायेगा.

इसी के साथ सायकिल रेस प्रतियोगिता भी करायी गयी. जिसमें 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया. रेस में प्रथम स्थान पर कु0 प्रिया मौर्या एवं शिवानी सिंह, द्वितीय स्थान पर कु0 माया तथा तृतीय स्थान पर खुशी गुप्ता रहीं.
इन छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा.

कार्यक्रम में डा. अजय कुमार पाण्डेय एसोशिएट प्रोफेसर,अखिलेश प्रसाद एन. सी. सी. अधिकारी, डा० संदीप पाण्डेय रोवर्स प्रभारी, डा. सुनीता चौधरी रेंजर्स प्रभारी डा. कौशल कुमार एन. एस. एस. प्रभारी, डा0 अनिल कुमार सिंह, डा0 राजीव शुक्ला, डॉ0 एस. के. मिश्रा सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संयोजन आर बी. यादव. डी. पी. एम. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया गया. कार्यक्रम आयोजन में प्राचार्य डा. प्रो. आर. एन. मिश्रा एवं डा. निशा राघव का विशेष योगदान रहा.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’