सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के गंधी मुहल्ले में रविवार को सुबह मिट्टी से जोड़ी गई ईट की दीवार के भरभरा कर गिर जाने से उसमें दबकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 5 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
नगर के गंधी मोहल्ले के कुछ बच्चे सुबह के समय आपस में खेलते खेलते झगड़ने लगे. उनको छुड़ाने के लिए वहां पर गए लोगों के ऊपर अचानक ही दीवाल भरभरा कर गिर गई.
http://https://youtu.be/v5BrXAEer28
जिससे गुप्तेश्वर जायसवाल (45) भिखपुरा, मो. साहिल (18) पुत्र मुन्ना अंसारी
मोहल्ला गंधी, मोहम्मद आसिफ (18) पुत्र अतिउल्लाह कुरैशी, मोहम्मद अमन (10) पुत्र इकबाल कुरैशी, मोहम्मद सलाम (19) पुत्र इस्लाम कुरैशी, मोहम्मद आमिर (30) पुत्र अतिउल्लाह कुरैशी निवासी गण मुहल्ला गन्धी, मोहम्मद ताजीम (15) पुत्र सलीम मास्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. दीवार के गिरने से अगल-बगल के सभी लोग अवाक रह गए तथा तुरंत ही मौके पर पहुंच दबे हुए लोगों को निकालना शुरू किया व तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.