मनियर में डांसर्स की दबंगई का वीडियो वायरल

मनियर,बलिया. मनियर थाना क्षेत्र में डांसर्स एवं गांव वालों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो मनियर चांंदु पाकड़ शिव मंदिर के पास वार्ड नंबर 4 का निकला. वायरल वीडियो करीब 4 दिन पूर्व की बताई जा रही है.

इस संबंध में पूछताछ पर जानकारी मिली कि एक डांसर नशे में चूर थी और वह धार्मिक स्थल शिव मंदिर के पास लेटी हुई थी जिसे क्रिकेट खेलने वाले कुछ बच्चे चिढ़ा रहे थे जिससे बाद डांसर एक बच्चे को पकड़ कर बुरी तरह से मारने पीटने लगी. शोर सुनकर मोहल्ले का एक युवक उसे बचाने गया तो उसे भी उक्त डांसर और साथ में रहने वाली अन्य डांसर्स ने मारपीट की एवं ईंट से युवक के सिर पर वार कर दिया जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. मामला मनियर थाने पहुंचा जहां दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया.

मनियर वार्ड नंबर 4 निवासी बालक सनी शर्मा ने बताया कि एक डांसर मंदिर के पास सोई हुई थी जिसे कुछ लड़के चिढ़ा रहे थे. गुस्से में वह मुझे मारने पीटने लगी तभी क्षेत्र का एक युवक बचाने आया तो तीन-चार डांसर्स उसे भी पकड़ कर मारपीट की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बताते चलें कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र की युवतियों को लग्न में डांस प्रोग्राम के लिए आर्केस्ट्रा संचालक अपने यहां रखते हैं. लग्न में ये डांसर्स कहां से आती है इनका सही पता ठिकाना किसी को नहीं चलता. आर्केस्ट्रा प्रोग्राम की आड़ में देह व्यापार के धंधे की भी चर्चा जोरों पर है. फेसबुक वाट्सएप के माध्यम से बालिग व नाबालिक युवतियों को आर्केस्ट्रा में काम करने वाले युवक पैसे का लालच देकर युवतियों को फंसा कर लाते हैं और किराए के कमरे लेकर उन्हें रखते हैं. इसकी सही जानकारी उन युवतियों के घरवालों को नहीं मिलती और उन्हें नरक का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ता है. अगर आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां रेड डालकर जांच की जाय तो ऐसी भी लड़कियां मिल सकती है जिनके बारे में घर वालों को पता नहीं होगी. इन लोगों का नेटवर्क बहुत दूर तक फैला हुआ है. भोली भाली युवतियों को फंसा कर ये अपने यहाँ रखते हैं. उन युवतियों के घर वालों को उनके बारे में पता नहीं होता. वह उनको ढूंढ कर थक हार चुके होते हैं.

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर कमलेश कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने पहले तो कहा कि कौन सा वीडियो है. हमको भेजिए. जब वीडियो भेजा गया तो उन्होंने कहा कि मामला मनियर थाने पर आया था. घायल युवक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी लेकिन डांसर्स ने कहा कि हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं. यहां तक कि डांसर्स ने कहा कि वह युवक हमारे आर्केस्ट्रा का है. यदि आप नहीं छोड़ेंगे तो हम लोग धरने पर बैठेंगी. इसके बाद सुलह समझौता कर युवक को छोड़ दिया गया.
(मनियर संवाददाता- वीरेंद्र सिंह की विशेष रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE