आरक्षण को समाप्त करने का रचा जा रहा कुचक्र- मिठाई लाल भारती

सिकंदरपुर, बलिया. देश और प्रदेश में संविधान को समाप्त कर आरक्षण को खत्म करने का कुचक्र भाजपा सरकार द्वारा रचा जा रहा है. आरक्षण और संविधान को बचाने की लड़ाई देश में सिर्फ माननीय अखिलेश यादव जी लड़ रहे हैं. दलितों, पिछड़ों, का दायित्व बनता है कि माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें. उक्त बातें समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने क्षेत्र के एकसार गांव में आयोजित संविधान बचाओ देश बचाओ जन चौपाल में कहीं. उन्होंने दलित समुदाय का आवाहन किया. जन चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा की आप दलित समुदाय के भाइयों को मैं आस्वस्थ करता हूं कि आपके हर मान सम्मान रक्षा करना मेरा दायित्व होगा.

 

जन चौपाल को रामाशीष गौतम, संतोष राम, देवनाथ राजभर, अनन्त मिश्रा, नींबू लाल राम,विनोद राम, अमरनाथ राम, निर्भय नारायण राय, देव नारायण यादव, कन्हैया यादव, रामू राजभर, माया शंकर राम, शिव प्यारे राम, चंद्रदीप पासवान, गौरी राम, निगम राम, रविंद्र पासवान, चंद्रदीप पासवान, आदि लोगों ने संबोधित किया. जन चौपाल की अध्यक्षता रामबली राम एवं संचालन गुरु लाल राजभर ने किया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’