रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर करवाया गया.
इस संघर्ष में हीरा नन्द सिंह (67), जितेन्द्र सिंह (44), विद्या सागर सिंह (42) तथा दूसरे पक्ष के वीरेन्दर सिंह (78), राम अवतार सिंह (60) घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर करवाया गया. दोनों पक्षों की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.