

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड में कांति देवी नामक एक महिला से दो ठगों ने लगभग 2 लाख रुपये लागत के सोने के 7 थान जेवरात ठगी करके रफू चक्कर हो गए.
घटना हंस एक दिन पहले गुरुवार की बताई गई है. यह घटना रोडवेज की सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार जनपद के खेजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी कांति देवी पत्नी कामता गुप्ता गुरुवार को अपने घर से राखी बांधने अपने मायके मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलौली के लिए निकल पड़ी थी, लेकिन उन्हें बेल्थरा रोड फल व मिठाई लेनी थी, जिसके दौरान बेल्थरारोड में सड़क पर गिरे रुपये बता कर ठगों ने बटवारा करने के मामले में उन्हें फंसा कर उनके सारे जेवरात शरीर से उतरवा लिए और 3500 रुपये भी ठगी का शिकार बनाकर चंपत हो गए.
इस घटना की सूचना पाकर परिजनों ने पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आ सका है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)