नगर पंचायत बांसडीह में 5 दिनों से चल रही कर्मचारियों की हड़ताल अधिकारियों की बैठक के बाद समाप्त
सफाई कर्मचारी काम पर लौटे
बांसडीह, बलिया. नगर पंचायत बांसडीह में कर्मचारियों द्वारा पांच दिनों से कार्यालय परिसर में की गई हड़ताल सोमवार को उपजिलाधिकारी, चेयरमैन, कोतवाल एवम कर्मचारियों की आयोजित बैठक के बाद समाप्त हो गई. हड़ताल समाप्त होते ही सफाई कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया.
बता दे कि बीते बुधवार को कस्बे के संविलियन कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कर्मचारियों के नाम से तहरीर देने के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर दी गयी थी.
उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. यदि उनकी कोई समस्या है तो तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जायेगा. एसडीएम राजेश गुप्ता ने नगर के सभी स्कूलों की प्रेरणा एप के साथ ही अधिकारियों से जांच कराकर व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया.
चेयरमैन सुनील सिंह बब्लू ने एसडीएम से नगर के बड़ी बाजार में स्थित संविलयन कन्या प्राथमिक विद्यालय की जांच कर अनियमित कार्यों पर कार्रवाई करने की मांग किया. उन्होंने नगर पंचायत के सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल की जांच कर मिड डे मील के साथ ही बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग किया.
उन्होंने एसडीएम से नगर पंचायत में ईओ की व्यवस्था कराने की मांग किया, जिससे कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो सके. कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
चेयरमैन सुनील सिंह के खिलाफ दर्ज़ मामले में भी प्रर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. कोतवाल ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि किसी का नाम मामले में बढ़ाया नहीं जायेगा. हड़ताल समाप्त होने के बाद कर्मचारी नगर की सफाई व्यवस्था में तुरंत जुट गए तथा सफाई कार्य शुरू हो गया. बैठक में नगर पंचायत के सभी सभासद भी शामिल थे.
इस मौके पर एसडीएम न्यायिक अखिलेश यादव, कृष्णा वर्मा, छठठू चौहान, निखिल कुमार, मेंहीलाल, सूर्य प्रकाश सिंह पहाड़ी, सुरेश मिश्र, चंचल मिश्र, मनोज यादव, बृजेश तिवारी, नन्हें तिवारी, आदि थे.
-
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.