
सिकन्दरपुर(बलिया)। नगर के मनीयर मार्ग पर गल्ला की दुकान से रविवार को देर शाम को उचक्कों ने उस समय कैश बाक्स में रखा नकदी उड़ा दिया जब दुकान का मालिक उंध रहा था. दुकान मालिक ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है. शाम को दुकान मालिक सुभाष प्रसाद अपनी दुकान पर बैठ कर उंध रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनकी दुकान के सामने आए एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि उसका साथी जो हेलमेट पहन रखा था. दुकान में घुसकर बाक्स के अन्दर का पैसा उठा तेजी से भागकर बाइक पर जा बैठा. उसी दौरान सुभाष की नींद खुल गई युवक को कैश बाक्स से पैसा ले जाते देख उन्होंने शोर मचाना शुरु कर दिया उनकी शोर पर जब तक पड़ोस के दुकानदार मौके पर पहुंचे तब तक दोनों युवक मनियर की तरफ भाग गए.