

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष सत्या सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए जिला चिकित्सालय में सभा किया.
इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया
प्रदेश सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित की. मांगों के समर्थन में उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता की नीति छोड़कर राज्य कर्मचारियों की जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें, अन्यथा यह तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल बेमियादी में परिवर्तित हो जाएगी. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ब्रजेश सिंह ने कर्मचारियों से अपील किया कि अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए मांगों के समर्थन में 12 अगस्त को भी तालाबंदी जारी रखें.

इसे भी पढ़ें – आखिर रिजवी के पीठ में छुरा कौन घोंप रहा है
हड़ताल के अंतिम दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर सभा की जाएगी. धरना सभा को वेद प्रकाश पांडेय, बृजेश सिंह, मनोज शर्मा, अवधेश सिंह, नसीम अहमद, लाल बाबू यादव, किरण सिंह, धीरज राय, शंभू नाथ सिंह, देव प्रकाश सिंह, ईश्वर दयाल मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, संजीव चौबे, हेमंत सिंह, विनोद मिश्रा, सुशील कुमार ओझा, रणधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर शर्मा, घनश्याम चौबे, जोगेंद्र नाथ पांडेय, हरिशंकर शुक्ला, रामपाल मुखिया, राम सुरेश राय, वीरेंद्र सिंह ने संबोधित किया. संचालन चिकित्सा महासंघ के जिला मंत्री अरुण सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – स्कूली वैन नहर में पलटी, बाल बाल बचे बच्चे