उपचुनावों की मतगणना आज, मजिस्ट्रेट तैनात

बलिया। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद पर हुए मतदान की मतगणना 04 अक्टूबर, 2016 को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक ब्लाक मुख्यालय पर होगी.

इसे भी पढ़ें – निष्पक्ष उपचुनाव करवाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मतगणना  के कार्य को सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है. बताया कि 14-जमुआव खामपुर में प्रधान पद हेतु हुए चुनाव की मतगणना विकास खण्ड़ नगरा पर होगी, जिसके लिए नायब तहसीलदार बेल्थरारोड चन्द्रभूषण प्रताप (मोबाइल नं.-9454417211) को व 49-चैकन में हुए प्रधान पद की मतगणना विकास खण्ड बांसडीह पर होगी, जिसके लिए तहसीलदार बांसडीह हीरालाल (मोबाइल नं.-9454417964) को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें – पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 30 को

इसी प्रकार 25-सिकन्दरपुर में हुई सदस्य क्षेत्र पंचायत की मतगणना सोहांव विकास खण्ड़ पर होगी, जिसके लिए तहसीलदार सदर योगेन्द्र सिंह (मोबाइल नं.-9454417963) को तथा 14-सेमरी में सदस्य ग्राम पंचायत के चुनाव की मतगणना दुबहड़ ब्लाक पर होगी, जिसके लिए नायब तहसीलदार सदर बलिया मुजाहिद अली अंसारी (मोबाइल नं.-9454417972) को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें – सम्मेलन के बहाने प्रधानों ने दिखाए ‘सिक्स पैक एब्स’

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’