


बैरिया, बलिया. समाजवादी पार्टी से पुनः टिकट पाने में सफल रहे जय प्रकाश अंचल का बैरिया विधान सभा मे जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. टिकट पाने के बाद पहली बार बैरिया पहुंचे सपा प्रत्याशी जय प्रकाश अंचल ने द्वाबा के मालवीय स्व. मैनेजर सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर आशीर्वाद लिया. बैरिया तिराहा पर पत्रकारों से अपने संछिप्त वार्ता में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमपर विश्वास कर हमें पुनः बैरिया विधानसभा से प्रत्याशी बनाया इसके लिये मैं आजीवन उनका आभारी रहूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के विश्वास पर सौ प्रतिशत खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. चुनाव जीतने के उपरांत अपने कार्यकाल में शेष छुटे अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पूरा करूंगा. द्वाबा का चौमुखी विकास कराना ही हमारे जीवन का उद्देश्य है. सपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आप लोगों का मनोबल व सहयोग ने हमे टिकट दिलाने में भरपूर सहयोग मिला. आपके विश्वास पर पूर्व की तरह खरा उतर कर कोई गिला शिकवा नही रहने दूंगा. नामांकन के सवाल पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश अंचल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने व शुभ मुहूर्त दिखाकर नामांकन की तिथि शीघ्र तय कर ली जायेगी. इसके उपरांत सपा प्रत्याशी ने महाराज बाबा, सुदिष्ट बाबा सहित क्षेत्र के अन्य देवी देवताओं व सिद्ध मठिया पर जगह जगह मत्था टेका.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)
