पहली बारिश में ही खुल गई डाक बंगला- मालगोदाम मार्ग की गुणवत्ता की पोल

बेल्थरारोड. पहली बारिश ने ही स्थानीय नगर पंचायत की सीमा क्षेत्र में डाक बंगला- मालगोदाम मार्ग की मरम्मत और गुणवत्ता की पोल खोल दी है. डाक बंगला – मालगोदाम मार्ग की देख-रेख व मरम्मत रेलवे की ओर से किया जाता है.

रिकार्ड के अनुसार यह मार्ग भले ही रेलवे की परिधि में है, किन्तु इस मार्ग का सीधा संबंध बेल्थरारोड नगर पंचायत की सीमा सहित राजमार्गो व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से जुड़ा हुआ है. इस मार्ग से प्रतिदिन छोटे-बड़े दर्जनों वाहनों का आना जाना होता है.

पहली बारिश में ही इस मार्ग में बड़े गड्ढे हो गए हैं. बीते 12 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन सहित उसके सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण भी किया गया था, किन्तु इस महत्वपूर्ण मार्ग का निरीक्षण छूट ही गया. इस मार्ग के निर्माण का मानक अत्यंत ही खराब रहा, जिससे आमजन को दुर्दशा का शिकार होना पड़ रहा है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE