पुलिस ने हस्तक्षेप कर घोड़हरा में हालात पर काबू पाया 

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में ताजिया कमेटी और दुर्गा पूजा कमेटी के आमने सामने आ जाने के कारण दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति बन गयी थी. हालांकि मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों कमेटियों से अलग अलग वार्ता कर मूर्ति का विसर्जन करवा दिया. वहीं ताजियादारो से भी ताजिया उठाकर त्योहार मनाने की बात कही. देर रात तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गांव में मौजूद रहे.

मौके की नजाकत को भांपते हुए घोड़हरा में पुलिस पहले से एलर्ट रही. फोटो - बलिया लाइव
मौके की नजाकत को भांपते हुए घोड़हरा में पुलिस पहले से एलर्ट रही. फोटो – बलिया लाइव

बात मंगलवार की रात तब बिगड़ गई, जब दुर्गा कमेटी के द्वारा रोड पर लगाए गए झालर लाइट को हटाने की बात पर अड़े ताजियादारों ने अपनी ताजिया नहीं उठाई. रात में ही तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा. हालांकि पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच अभी भी वार्ता जारी है. मौके पर एसडीएम (सदर), सीओ (सिटी), कई थानों की पुलिस फ़ोर्स व पीएसी की कंपनी मौजूद है. स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’