
सिकन्दरपुर, बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के पौध प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय, तिलौली, बघुड़ी, माँ कस्तूरी देवी महाविद्यालय, नवानगर और माँ मालती देवी महाविद्यालय में वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत जुलाई 2020 में रोपे गए कुल 1050 पौधों में से जीवित पौधों की संख्या एवं पौधों की स्थिति जानने के लिए निरीक्षण किया.
डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीनों महाविद्यालयों में कुल 221पौधे जीवित हैं. इसी क्रम में डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने माँ फूला देवी कन्या महाविद्यालय में ‘भारतीय लोकतंत्र के समक्ष नवीन चुनौतियाँ’ विषय पर व्याख्यान दिया. अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की नवीन चुनौतियों जैसे राजनीतिक वंशवाद, पेड न्यूज, व्यक्ति पूजा की बढ़ती प्रवृत्ति, एक दलीय प्रभुत्व की पुनर्स्थापना, राजनीतिक अपराधीकरण एवं राजनीति में अपशब्दों के बढ़ते प्रयोग आदि का आलोचनात्मक विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए जनता के और अधिक जागरूक तथा सतर्क होने की आवश्यकता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE