

गाजीपुर। रेल एवं दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को रामलीला मैदान लंका में 1724 दिव्यांग भाई-बहनों को सहायक कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण प्रदान किये.भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि बात करने से समाज की सेवा नहीं होती है, इसके लिए काम करना पड़ता है.
दिव्यांग जनों की सेवा एक पवित्र कार्य है, जिसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए. इन सहायक कृत्रिम अंगों एवं अन्य उपकरणों से दिव्यांग जन आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करा दें तो एलिम्को सहायक अंगों का निर्माण कारखाना जिले में लगायेगा. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके भगीरथ प्रयास से दिव्यांगजनों के सेवा में ढाई वर्षों में इतने कार्य किये गये जितना कि पिछले 50 सालों में भी नही हुआ है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार के संयुक्त सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि देश में दो करोड़ 68 लाख दिव्यांग जन है.

इनकों मुख्य धारा में लाने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के महाप्रबंधक पीके दूबे ने कहा कि एलिम्को ने 40 लाख दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये हैं. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय, एमएलसी चंचल सिंह, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राज्य मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, भाजपा नेता रामनरेंश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, अमरिका राम, नरेंद्र सिंह, डा. मुकेश सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ राय, सविता सिंह ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन हरीश जी ने किया. दिव्यांग जनों ने स्वागत गीत एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.