बांसडीह,बलिया. बांसडीह तहसील पर महिला बीएलओ की जगह उसके ससुर बीएलओ का कार्य करते पाए गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला को दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मनियर के विशुनपुरा गांव के मतदाताओं का नाम तहसील में दर्ज कराने के लिए महिला बीएलओ मंजू यादव को जाना चाहिए था लेकिन उनकी जगह उनके ससुर मैनेजर यादव 152 मतदाताओं की सूची लेकर तहसील पर पहुंच गए . इसकी सूचना मिलते ही विपक्षी पार्टियों में खलबली मच गई.
विपक्षी खेमे के श्रीराम तिवारी ने तत्काल इसकी शिकायत लिखित रूप से कर दी. उनका कहना था कि 120 की सूची थी तो 32 नाम कैसे बढ़ गये. इस पर तहसीलदार संतोष शुक्ला तत्काल ही बीएलओ को बुलाया. तहसीलदार ने कहा कि मतदाता सूची में बीएलओ के साथ और लोगों के हस्ताक्षर भी होते हैं, उसकी जांच करा रहा हैं, गलत पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)