टेम्पो की चपेट में आने से मां-बेटे घायल

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-मऊ मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नरायनपुर गांव के समीप टेम्पो ओवरटेक करते समय बाइक में धक्का मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया. कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी कुसुमी देवी (40) पत्नी चन्द्रशेखर तथा अपने पुत्र आकाश के साथ बाइक से घर जा रही थी. इसी दौरान टेम्पो ने ओवरटेक करते समय धक्का मार दिया. चालक बाल बाल बच गया, जबकि मां-बेटे घायल हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE