बलिया। आखिरकार जाते जाते मानसून बलिया समेत पूर्वांचल के कई जिलों में शनिवार को ठीक ठाक बारिश करवा गया. बलिया शहर के कई इलाकों में लोगों को गुजरने के लिए कमर से भी ऊपर तक पानी में हेलना पड़ा. उन पर कहर ढा रही थीं हाल ही बनाई गईँ नालियां, ये नालियां नगर पालिका की कारगुजारियों की कलई भी खोल रही थी.
इसे भी पढ़ें – नगर पालिका को नालियों के मरम्मत की याद बारिश में आई
इसे भी पढ़ें – बाढ़ विस्थापितों पर आफत की बारिश, किशोरी जख्मी
बाबतपुर स्थित मौसम कार्यालय की माने तो बनारस व उसके इर्द गिर्द लगभग 50 मिलीमीटर बारिश हुई है. अगले दो-चार दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रह सकता है. यह मॉनसून की विदाई की बारिश है. अभी दो-तीन दिन और हो सकती है. पूर्वांचल में इस समय क्लाउड पैक बना हुआ है. पुरवा हवा चलने के कारण कम दबाव का क्षेत्र भी बना है.
इसे भी पढ़ें – बारिश के चलते विलंब से चल रही हैं ज्यादातर ट्रेनें
बलिया नगर क्षेत्र में जलजमाव के कारण लोग इधर से उधर भागने पर मजबूर हुए, परंतु हर सड़क पर उन्हें घुटने तक पानी मिला. अंत में उन्हें पानी से ही होकर गुजरना पडा. शहीद पार्क चौक में घुटनों से ऊपर पानी भरा शहर के निचले इलाके जापलिनगंज, बेदुआं में घरों में घुसा नाली का पानी.
इसे भी पढ़ें – बारिश में बलिया शहर की सड़कें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के ठेकेदार ने बेदुआं चाभी के पहले जो नाली बनवाया है वह सतह से ऊपर ही बना दिया है, जिससे लोगों के घरों में बरसात में नाले का पानी घुस जा रहा है. वैसे शहर में अभी करोड़ों रुपये की लागत से नालियों को बनवाया गया था, किन्तु किसी भी नाली का बहाव सही नहीं है और नई नालियां भी पूरी तरह से कचरे से भरी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें – झमाझम बारिश के बीच रिजवी के शपथ लेने के संकेत
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.