सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के बनहरा गांव में शुक्रवार की शाम छत पर टहल रही युवती को बंदर ने धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया. जिससे वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बनहरा गांव निवासी सुभाष यादव की 17 वर्षीय पुत्री पूनम यादव अपने छत पर टहल रही थी कि अचानक एक बंदर ने दौड़ा लिया और पूनम को धक्का दे दिया. जिससे वह नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन तत्काल उसे इलाज हेतु सिकंदरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले आए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.