प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन किश्तों में दी जाएगी धनराशि

बलिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को तीन किश्तों में कुल एक लाख 20 हजार की धनराशि दी जाएगी. परियोजना निदेशक आरके त्रिपाठी ने सभी खण्ड़ विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया है कि प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार दिया जायेगा. प्लिथ लेवल तक निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद द्वितीय किश्त के रूप में 70 हजार तथा रूफकास्ट लेवल तक कार्य हो जाने के बाद तृतीय व अंतिम किश्त के रूप में 10 हजार दिये जायेगे. इस प्रकार कुल एक लाख 20 हजार रुपए दिये जायेंगे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’